रोहतक में सोलर मॉडल गांव प्रतियोगिता के लिए 44 गांवों का चयन

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गांव को मिलेगा एक करोड़ का पुरस्कार

रोहतक, 16 अप्रैल (हि.स.)।प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत देश के प्रत्येक जिला में एक-एक आदर्श सोलर गांव विकसित किया जाएगा। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आयोजित होने वाली मॉडल सोलर गांव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला के 44 गांवों का चयन किया गया है। डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की मॉडल सोलर गांव के लिए चयनित गांवों में प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले गांवों में सोलर ऊर्जा के ढांचा को विकसित करने के लिए एक करोड़ रुपए की राशि पुरुस्कार के तौर दी जाएगी।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक जिला में सोलर से युक्त गांव विकसित करना है तथा देशभर में घर की छतों पर सोलर लगाने को बढ़ावा देना है। गांवों में ऊर्जा के लिए हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना है। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि योजना के उद्देश्यों में गांवों को अपनी आवश्कताओं को पूरी करने के लिए आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ बिजली बिलों पर खर्च होने वाली राशि को बचाने में मदद करना है। गांव के सभी घरों व सार्वजनिक भवनों को 24 घंटे सोलर ऊर्जा से संचालित करते हुए मॉडल गांव के रूप में विकसित करना है। रिहायशी एवं सार्वजनिक भवनों की छतों पर सोलर लगाना, सभी घरों में सोलर आधारित लाइट व्यवस्था, गांवों में सोलर आधारित जल व्यवस्था, कृषि कार्यों के लिए सोलर पंप तथा गांव की गलियों व सडक़ों पर सोलर लाइट लगाकर गांव के आधारभूत ढांचे को विकसित करना है।

---------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर