45 साल से अधिक समय से वकालत करने वालों को किया सम्मानित

मंडी, 01 जनवरी (हि.स.)। बार एसोसिएशन मंडी ने नई पहल करते हुए नए साल के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मंडी अदालत में प्रैक्टिस कर रहे 24 ऐसे वकीलों को सम्मानित किया जो पिछले 45 सालों या इससे अधिक समय से वकालत करते आ रहे हैं। जिला सत्र न्यायाधीश राजेश तोमर इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान रहे जबकि उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन सम्मानीय अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

बार एसोसिएशन मंडी के अध्यक्ष दिनेश सकलानी ने बताया कि मंडी बार एसोसिएशन के ऐसे बहुत से सदस्य हैं जो दशकों से लगातार यहां पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। ऐसे में निर्णय लिया गया कि 45 साल या इससे अधिक समय से प्रैक्टिस कर रहे वकीलों को सम्मानित किया जाए। इन्हें सभी अधिवक्ताओं को मंडी की शान समझी जानी वाली पगड़ी पहनाई गई और फिर सम्मान दिया गया।

45 साल से अधिक समय से वकालत करने वालों में एडवोकेट रामदास, अमर चंद वर्मा, सतीश वैद्य, आरके शर्मा, एच सी शर्मा, डीसी गुलेरिया, यू एस ठाकुर, डीडी वर्मा, गोपाल सिंह ठाकुर, बी सी शर्मा, तारा चंद शर्मा, जे डी डोगरा, शिव राम ठाकुर, एमआर चौहान, एम पी सहगल, एनडी शर्मा, नरेश शर्मा, मोहिंद्र पंडित, कुशाल सेन, टी आर जमवाल, सीएम शर्मा, हेमंत राज वैद्य, एमपी शर्मा व ललित कपूर रहे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर