कुपवाड़ा के सोगाम में कुएँ में फंसे 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत की आशंका

जम्मू,, 16 अगस्त (हि.स.)। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के सोगाम क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जहां एक व्यक्ति कुएँ में फंस गया और उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, लस्सीपोरा गाँव में कुएँ की सफाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान दो व्यक्ति कुएँ के अंदर उतरे जिनमें से एक की पहचान परवेज़ अहमद सोफी (20) निवासी लस्सीपोरा के रूप में हुई, जिसे समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं दूसरे व्यक्ति अब्दुल राशिद सोफी (45) निवासी दरमवारी, कुएँ में फंस गए और उनके जीवित बचने की संभावना बेहद कम बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही सोगाम पुलिस, सेना की 28 आरआर, फायर एंड इमरजेंसी सर्विस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। देर शाम तक व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर