असम के 47 रेलवे स्टेशन बन रहे हैं 'अमृत भारत स्टेशन'

गुवाहाटी, 9 अप्रैल (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने जानकारी दी है कि राज्य के 47 रेलवे स्टेशनों को 'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि परियोजना पूरी होने के बाद ये स्टेशन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगे, खासतौर पर दिव्यांग यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव अधिक सहज और आरामदायक होगा।

इन स्टेशनों पर निशुल्क वाई-फाई, आधुनिक किओस्क और आरामदायक वेटिंग हॉल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी, जिससे यात्रियों को उच्चस्तरीय सेवाएं मिल सकेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर