धमतरी, 3 फ़रवरी (हि.स.)।त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन फार्म खरीदने व जमा करने तीन फरवरी को अंतिम दिन कार्यालयों में भीड़ लगी रही। जिला पंचायत कार्यालय, जिले के सभी जनपद पंचायत कार्यालयों और सरपंच व पंच पदों के लिए नामांकन भरने बनाए सेक्टरों में ग्रामीणों व लोगों की भीड़ उमड़ी। निर्धारित समय दोपहर तीन बजे तक लोग नामांकन भरते रहे। अंतिम दिन तक जिला पंचायत धमतरी के सभी 13 सीटों के लिए कुल 49 नामांकन फार्म जमा हुए है और जनपद पंचायत धमतरी के सभी 25 सीटों के लिए कुल 84 नामांकन जमा हुआ है।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जिले के 367 ग्राम पंचायतों में सरपंच, पंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के लिए तीन चरणों पर होना है। इन पदों के लिए चुनाव लड़ने वाले लोगों के लिए नामांकन फार्म खरीदने व जमा करने तीन फरवरी को अंतिम दिन था। नामांकन फार्म जमा करने जिला पंचायत कार्यालय धमतरी और जनपद पंचायत कार्यालय धमतरी में नामांकन फार्म करने चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक पार्टियों के समर्थित प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ भीड़ में पहुंचे।
नगरी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 से भाजपा के समर्थित व अधिकृत प्रत्याशी अरूण सार्वा भीड़ में अपने समर्थकों के साथ नामांकन जमा करने पहुंचे। वहीं कुरूद क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत व समर्थित प्रत्याशी नीलम चंद्राकर ने समर्थकों के साथ नामांकन भरा। वहीं छाती क्षेत्र से कांग्रेस से ही पुष्पांजलि राकेश देवांगन, नगरी क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज साक्षी तथा भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी मोनिका देवांगन समेत अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा। इस दौरान यहां गहमा-गहमी की स्थिति रही। वहीं जनपद पंचायत धमतरी, जनपद पंचायत नगरी और जनपद पंचायत कुरूद में भी नामांकन फार्म जमा करने लोगों की भीड़ रही।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा