सोनीपत में कार का शीशा तोड़कर साढ़े पांच लाख निकाले

सोनीपत, 4 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत

के राई इंडस्ट्री एरिया में अज्ञात चोरों ने एक कार का शीशा तोड़कर पांच लाख 50 हजार रुपये

की नकदी चोरी कर ली। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज

कर जांच की जा रही है। पंजाब

के पटियाला निवासी श्वेत जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी इनोवा कार

में सवार होकर डीएम केबल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक मूलचंद अग्रवाल से काम के सिलसिले

में मिलने आए थे। उन्होंने अपनी कार फैक्ट्री के बाहर सर्विस रोड पर खड़ी की थी, जिसमें

चेरी रंग के बैग में 5 लाख 50 हजार रुपये की नकदी रखी थी। वह कार को लॉक करके फैक्ट्री

के अंदर चले गए थे। जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि उसकी कार का दायां बीच का शीशा

टूटा हुआ था और बैग गायब था। किसी अज्ञात चोर ने कार का शीशा तोड़कर बैग समेत नगदी

चोरी कर लिए थे।

घटना

की सूचना डायल 112 के माध्यम से राई थाने को दी गई। सूचना पर एचसी प्रीतम और एचसी सुधीर

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। पीड़ित श्वेत जैन ने पुलिस को दी

शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने अज्ञात चोरों के

खिलाफ दर्ज किया है। आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर