सोनीपत: चौधरी धज्जाराम सांगवान की सोच थी कि सभी शिक्षित हों : प्रदीप सांगवान

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग

की है कि जनता शिक्षण संस्थान को यूनिवर्सिटी बनवाएं

सोनीपत, 2 फ़रवरी (हि.स.)। बरोदा से भाजपा नेता प्रदीप सांगवान ने रविवार को

कहा है कि चौधरी धज्जाराम सांगवान चाहते थे सभी शिक्षित हों।

वे अपने पैतृक गांव नूरनखेड़ा

में जनता शिक्षण संस्थान के संस्थापक चौधरी स्व.धज्जाराम सांगवान की 122 वीं जयंती

के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने

उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधन में कहा कि चौधरी

स्व.धज्जाराम सांगवान ज्ञान के उजाले से जीवन को रोशन करना चाहते थे। इसी वैचारिक क्रांति

के साथ सन् 1950 में जनता शिक्षण संस्थान की ग्रामीणों के सहयोग से नींव रखी। एक उच्च

विद्यालय की शुरुआत से शुरू हुए संस्थान में आज महाविद्यालय के साथ साथ वीएलडी, बी

फार्मेसी, डी फार्मेसी, डीएमएलटी आदि कोर्स करवाए जाते हैं। उनके द्वारा शिक्षा के

क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा।

प्रदीप

ने मख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर जनता शिक्षण संस्थान को यूनिवर्सिटी बनवाने का ग्रामीणों

को आश्वासन भी दिलाया। समारोह में जनता शिक्षण संस्थान के पूर्व प्रधान अजीत सांगवान,

सरपंच रामनिवास सांगवान, डॉ. राममेहर राठी, सरपंच मनोज कुंडू, सरपंच पवन कोहला, सरपंच

राजू मातंड, हेडमास्टर कृष्ण सांगवान, सचिव जगदीप सांगवान, अनिल सांगवान, सूरत

सिंह, कृष्ण सांगवान, सचिव हंसराज, नरेन्द्र सांगवान आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर