ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी में 5.50 लाख रुपये व तीन लाख कीमत के 19 स्मार्ट फोन बरामद- पुलिस

बांदीपोरा, 15 जनवरी (हि.स.)। बांदीपोरा पुलिस ने धोखाधड़ी करने वालों के खातों से 5.50 लाख रुपये की राशि और तीन लाख रूपये की कीमत के 19 स्मार्ट फोन बरामद करके एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

बांदीपोरा पुलिस को आम जनता से विभिन्न वित्तीय धोखाधड़ी, गुम व चोरी हुए मोबाइल फोन और अन्य सोशल मीडिया अपराधों के बारे में कई शिकायतें मिली थीं। पुलिस प्रवक्ता ने जारी एक बयान में कहा कि शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए बांदीपोरा पुलिस ने धोखाधड़ी करने वालों के खातों से 5.50 लाख रुपये की राशि बरामद करके एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इसे पीड़ितों के बैंक खातों में वापस कर दिया गया।

इसके अलावा 03 लाख रुपये मूल्य के 19 गुम व चोरी हुए स्मार्टफोन भी बरामद किए गए और आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उनके मालिकों को सौंप दिए गए। प्राप्तकर्ताओं ने अपनी मेहनत की कमाई और मोबाइल फोन बरामद करने में बांदीपोरा पुलिस के अथक प्रयासों के लिए अपना आभार और प्रशंसा व्यक्त की।

बांदीपोरा पुलिस ने आम जनता को सलाह दी है कि वे अपने मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया गैजेट का इस्तेमाल सावधानी से करें ताकि वे साइबर संबंधी धोखाधड़ी और अपराधों से खुद को बचा सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर