पहलगाम में आतंकवादी हमला, एक शख्स की मौत, 5 लोग घायल

अनंतनाग, 22 अप्रैल (हि.स.)। अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसरन गांव में आज दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर हमला किया गया है।इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कम से कम पांच लोग घायल हो गए हैं। सुरक्षा बलों को मौके पर भेज दिया गया है।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने आज दोपहर बैसरन गांव में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं, जबकि सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। इस बीच एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि दो घायल व्यक्तियों को पास के अस्पताल में लाया गया है और उनकी हालत स्थिर है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।-----------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर