जीएनपी स्कूल का रिजल्ट 100 फीसदी रहा

भास्कर न्यूज | लुधियाना गुरु नानक पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन एक्सटेंशन के स्टूडेंट्स ने सीआईएससीई द्वारा घोषित दसवीं और बारहवीं बोर्ड के रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन किया। स्कूल का रिजल्ट 100 फीसदी रहा। जिसमें 31 स्टूडेंट्स 90फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करने में सफल रहे। बारहवीं बोर्ड में ह्यूमैनिटीज में जसकीरत सिंह 94.75 फीसदी अंक के साथ पहले, साइंस स्ट्रीम के पनवदीप सिंह 94 फीसदी के साथ दूसरे और भवलीन कौर 91.5 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहे। दसवीं में अर्पणजोत कौर 97.4 फीसदी के साथ पहले, प्रभगुन कौर 97.2 फीसदी के साथ दूसरे और गुरलीन कौर सोखी और जसलीन कौर चीमा 94 फीसदी के साथ तीसरे स्थान स्थान पर रहे। स्कूल प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और अध्यापकों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।

   

सम्बंधित खबर