सोनपुर मेला के विभिन्न आर्केस्ट्राओं से 5 नाबालिग लड़कियां मुक्त

सारण, 25 नवंबर (हि.स.)। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सोनपुर मेला में चल रहे विभिन्न आर्केस्ट्राओं में पुलिस ने छापामारी कर पाँच नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। ये लड़कियाँ जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य कराने के लिए लाई गई थी। मुक्त कराई गई लड़कियों में दो उत्तर प्रदेश, एक मध्य प्रदेश, एक छत्तीसगढ़ और एक नेपाल की रहने वाली हैं। इन सभी मुक्त कराई गई लड़कियों से पूछ- ताछ कर उनके परिवार से संपर्क कर नियमानुसार विधि संवत करवाई की जाएगी।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो के पत्र के आलोक में की गई। हरिहरनाथ थाना पुलिस टीम ने विधिवत घेराबंदी कर यह छापामारी की। इस संबंध में हरिहरनाथ थाना में कांड संख्या- 127 /25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सारण पुलिस ने जनता से अपील की है कि महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ चल रहे इस अभियान में सहयोग करें। यदि आप या आपके आसपास कोई महिला ऐसी समस्याओं से जूझ रही है, तो तुरंत 'आवाज दो' हेल्पलाईन नं0-9031600191 पर सूचना दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर