छग में आयोजित नेशनल क्रिकेट लीग के लिए टीम में कांकेर के पांच खिलाड़ियों ने बनाई जगह
- Admin Admin
- May 14, 2025

कांकेर, 14 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में आयोजित साईं नेशनल क्रिकेट लीग के लिए छत्तीसगढ़ की टीम का चयन संपन्न हो गया है। छत्तीसगढ़ के जिलों में हुए ट्रायल्स के बाद कुल 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमें कांकेर जिले के पांच खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है ।
कांकेर से चयनित खिलाड़ियों में अभिषेक कोर्राम, गुलशन रंगारी, सत्यजीत रॉय, शशांक नेताम और अजय नेताम शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने कौशल और अनुशासन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। छत्तीसगढ़ की टीम का मुकाबला जबलपुर में होगा। वहीं उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की टीमों से भी खेलना है। कांकेर के इन युवा खिलाड़ियों की सफलता उनकी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है। यह उपलब्धि जिले के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे