फतेहगढ़ साहिब में आंगनवाड़ी वर्करों का प्रदर्शन:सीडीपीओ दफ्तर के बाहर धरना लगाया, खराब पोषण फीड और ट्रैकर सिस्टम का विरोध
- Admin Admin
- Jul 02, 2025
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से एक बड़ी खबर सामने आई है। आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब ने सीडीपीओ दफ्तर बस्सी पठाना के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष हरजीत कौर पंजोला के नेतृत्व में वर्करों ने पंजाब सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। विरोध का मुख्य कारण है पंजाब ट्रैकर के नाम पर लागू किया जा रहा फेस डी-आइडेंटिफिकेशन सिस्टम और केवाईसी प्रक्रिया। वर्करों का कहना है कि सरकार उन्हें जरूरी संसाधन दिए बिना ही तकनीकी सिस्टम थोप रही है। हरजीत कौर ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार हर वर्कर को स्मार्टफोन और मोबाइल भत्ता नहीं देगी, तब तक कोई भी वर्कर इस तकनीकी काम को नहीं करेगी। प्रदर्शनकारियों ने आंगनवाड़ी सेंटरों में बच्चों को दी जाने वाली पोषण फीड की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि खराब गुणवत्ता के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। वर्करों ने सीडीपीओ बस्सी पठाना पर धमकाने और फटकार पत्र भेजने का आरोप भी लगाया है। यूनियन ने घोषणा की है कि यह विरोध प्रदर्शन सभी जिलों में जारी रहेगा।



