सोनीपत में किसान से मांगी 50 लाख फिरौती, जान से मारने की धमकी

-आरोपी

ने 24 घंटे में पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की दी चेतावनी, पुलिस जांच में जुटी

सोनीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में एक किसान परिवार को धमकी

भरा पत्र भेजकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। आरोपियों ने रकम 24 घंटे में न

देने पर जान से मारने की धमकी दी है, जिससे परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस ने

शिकायत के आधार पर थाना बरोदा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव छिछड़ाना निवासी रविन्द्र ने बताया कि वह खेती करता है

और एक मध्यम वर्गीय किसान है। गुरुवार की रात एक अज्ञात युवक, जिसने खुद को संदीप

बताया, उसके घर आया और गेट के ऊपर से एक धमकी भरा पत्र फेंक गया। पत्र में 50 लाख रुपए

की मांग करते हुए चेतावनी दी गई थी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो गंभीर परिणाम भुगतने

होंगे।

सुबह शुक्रवार को रविन्द्र के मोबाइल पर लगातार कॉल आने लगीं।

शुक्रवार को कॉल पर फिर से धमकी दी गई। रविन्द्र ने पुलिस को पत्र और कॉल रिकॉर्डिंग

सौंप दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के

खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना

है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर