सोनीपत में पुलिसकर्मी के घर से नगदी व सामान चोरी

सोनीपत, 13 फ़रवरी (हि.स.)। चोरों ने गन्नौर में एक पुलिस कर्मचारी के घर से 50 हजार रुपये नगदी के साथ दूसरा

सामान की चोरी कर लिया। दो दिन से मकान बंद था। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी

है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

गन्नौर

गांव निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी ड्यूटी थाना मॉडल

टाउन पानीपत में है। उसका मकान ललहेड़ी रोड वार्ड नंबर 10 में है। दो दिन से उसका मकान

बंद था। परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे। पुलिस कर्मी ने बताया कि गुरुवार की सुबह

वह घर लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरों के ताले टूटे हुए। चोरों

ने घर से दो बड़े पतीले, गैस सिलेंडर, दो इन्वर्टर बैटरी, 50 हजार रुपए नकद और साउंड

बफर चोरी किए हैं। सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके का मुआयना किया और चोरों से

जुड़े सबूत तलाश किए।

थाना

गन्नौर के एसआई संदीप कुमार के अनुसार, पुलिस ने नरेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज

कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी देख रही है, ताकि

चोरों के बारे में सुराग लग सके। इसके

अलावा खरखौदा तहसील के गांव गोरड़ में खेत से सोलर सिस्टम चोरी हो हुआ है। किसान सुधीर

ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में 3 किलोवाट का सोलर सेट लगवा रखा था। कल शाम तक सिस्टम

सुरक्षित था, गुरुवार सुबह जब वह खेत पहुंचे तो सोलर की 5 प्लेटें, मोटर और कंट्रोलर

चोरी मिले। चौकी फरमाणा में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला

दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर