भिवंडी में फ्लैट का स्लैब गिरने से 6 माह के बच्चे की मौत, मां घायल

मुंबई, 28 मार्च (हि.स.)। ठाणे जिले के भिवंडी में शुक्रवार को सुबह एक इमारत के फ्लैट की छत गिर जाने से छह माह के बच्चे की मौत हो गई और बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शांतिनगर पुलिस इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार भिवंडी के नायगांव इलाके में स्थित अंसारी अपार्टमेंट में तल मजले पर स्थित फ्लैट में मां अपने छह माह बच्चे के साथ सोई थी। उसी समय फ्लैट के छत का स्लैब गिर गया । मलबे में दबा कर बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घायल मां को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और भिवंडी नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और इमारत की जांच कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर