ठाणे जिले में 71लाख55हजार मतदाता,युवाओं की संख्या 1लाख 65हजार

मुंबई,16अक्टूबर( हि. स) । ठाणे जिले में आगामी विधान सभा चुनाव में 15अक्टूबर 2024की गणना के अनुसार कुल 71 लाख55हजार 728मतदाता मतदाता भाग लेंगे। इसी तरह 18विधानसभा में एक लाख 65हजार 597युवा मतदाता हैं।

आज ठाणे जिला के मुख्य चुनाव अधिकारी और जिलाधिकारी अशोक शिंगारे ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि ठाणे जिले की 18विधान सभा में सर्वाधिक वोटर पांच लाख 40 हजार 293ठाणे के ओवला माझीवाड़ा में तथा सबसे कम मतदाता उल्हासनगर में 2 लाख 80हजार 852 मतदाता हैं।

उल्लेखनीय है कि कल 15अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा झारखंड,नौ स्थानों पर उप चुनाव तथा महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को चुनाव घोषित किए जाने के बाद आज ठाणे जिला अधिकारी में पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया था।

बताया जाता है कि ठाणे जिले में पुरुष मतदाता 38लाख 13हजार 264तथा महिला मतदाताओं की संख्या 33लाख 41हजार 70है।

ठाणे जिले में भिवंडी ग्रामीण, शाहपुर, भिवंडी पश्चिम,भिवंडी पूर्व, कल्याण पश्चिम, मुरबाड, अंबरनाथ उल्हासनगर ,कल्याण पूर्व डोंबिवली कल्याण ग्रामीण मीरा भाईदर ओला माझीबड़ा, कोपरी ,ठाणे शहर, मुंब्रा कलवा ,एरोली और बेलापुर सहित 18 विधानसभा का समावेश है।

ठाणे जिले में 6894 मतदान केंद्र में 5303पक्की इमारतों में है।जबकि पार्टिशन मतदान केंद्रों की संख्या 1204,मंडप में स्थापित केंद्रों की संख्या 387,ग्रह निर्माण सोसाइटी में स्थित केंद्र 337तथा स्लम एरिया में 252मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

आगामी विधान सभा चुनाव में ठाणे जिले में दिव्यांग मतदाता 37हजार 854 ,सैनिक मतदाता 1599, एनआरआई 977मतदाता,तृतीय पंथी 1394तथा 85वर्ष से अधिक उम्र के 57हजार 209है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर