जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले की स्पेशल टीम एवं थाना बिजोलिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी में एक ट्रक से 665 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर तस्कर भागचंद लुहार (28) निवासीफुलिया कला जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 3 करोड़ 32 लाख 75 हजार रुपये है।
आईजी अजमेर रेंज ओमप्रकाश ने बताया कि डीएसटी को सूचना मिली थी कि कोटा की तरफ से आ रहे एक ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ है, जो हाईवे से होते हुए आगे जायेगा। सूचना के आधार पर दोनों टीमों द्वारा केसरगंज कट, एनएच 27 बिजौलिया पहुँच नाकाबंदी की गई। जिसमे ट्रक को को रुकवा 665 किलो 50 ग्राम गांजा जब्त कर तस्कर भागचंद लुहार को गिरफ्तार किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश