सोनभद्र: ससुराल में रह रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
सोनभद्र, 3 जनवरी (हि.स.)। जुगैल थाना क्षेत्र में कुड़ारी गांव के पास कुड़वा नाले पर शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पहुंची जुगैल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
झांसी जनपद निवासी 45 वर्षीय रामपाल साकेत पिछले एक महीने से अपनी ससुराल लमसरई गांव मध्यप्रदेश में रह रहा था। यह गांव सोनभद्र के जुगैल थाना सीमा क्षेत्र से सटा हुआ है। रामपाल की पत्नी लमसरई गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती है। शुक्रवार की सुबह कुड़ारी गांव में कुड़वा नाले पर रामपाल साकेत का शव ग्रामीणों ने देखा। शव मिलने की सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी प्रणव श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी