गोवंश तस्करी की कोशिश नाकाम, 07 गोवंश बचाए गए, 01 वाहन को किया जब्त
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
जम्मू, 05 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। झज्जर-कोटली पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम ने गोवंश तस्करी की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है जिसमें महिंद्रा वाहन से 07 गोवंश को बचाया गया। वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर श्रा02की.2683 जम्मू से उधमपुर की ओर आ रहा था और जब सुकेतर नाका पर पहुंचा तो वाहन का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
इस संबंध में थाना झज्जर कोटली में धारा 223/बीएनएस, 11 पीसीए एक्ट के तहत एफआईआर संख्या 264/2024 दर्ज किया गया है।
गोवंश तस्करों के खिलाफ पुलिस की लगातार और सख्त कार्रवाई की आम जनता ने सराहना की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता