भाजपा ने उमर कैबिनेट के राज्य का दर्जा बहाल करने के वादे का उड़ाया मज़ाक
- Neha Gupta
- Oct 18, 2024

़ जम्मू, 18 अक्टूबर हि.स.। उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट द्वारा जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पारित करने के कुछ घंटों बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने इस कदम को दिखावा करार दिया और कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस(एनसी) इस तरह की रणनीति अपनाकर सिर्फ़ दिखावा कर रही है। तरुण चुग ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का वादा कर दिया है।
बता देें कि गुरूवार को पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक प्रस्ताव पारित किया था और केंद्र से केंद्र शासित प्रदेश के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह किया।
तरुण चुग ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने पहले ही केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया था और पीएम मोदी जो भी वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। पीएम मोदी ने अब तक अपने सभी वादे पूरे किए हैं। चाहे वह शांति, विकास, विश्वास बहाल करना हो या समय पर चुनाव कराना हो। एक भी वादा बाकी नहीं है। हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता