कैथल: जाट स्कूल सोसायटी की वाेटाें पर मिली 94 आपत्तियां, 16 काे आएगी  मतदाता सूची  

कॉलेजियम व वोट पर आपत्ति करने का रविवार को आखिरी दिन, 2 फरवरी को होगा मतदान

कैथल, 11 जनवरी (हि.स.)। जाट हाई स्कूल सोसायटी के चुनाव के लिए कॉलेजियम व वोट पर आपत्ति करने का रविवार को आखिरी दिन है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने शनिवार काे बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी के 75 कॉलेजियम के चुनाव को लेकर आपत्तियां एवं एतराज करने के लिए 12 जनवरी का अंतिम दिन है। उन्हें 11 जनवरी तक कॉलेजियम से संबन्धित 70 तथा वोट से संबन्धित 94 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं।

13 जनवरी से 15 जनवरी तक आपत्तियां की जांच व निर्णय लिए जाएंगे। इसके बाद 16 जनवरी को संशोधित मतदाता सूची को नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा। इसके बाद 21 व 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 23 जनवरी को की जाएगी। इसके बाद 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। 25 जनवरी को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। इसके बाद दो फ़रवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जाट कॉलेज कैथल में मतदान होगा। उसी दिन शाम को परिणाम घोषित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर