कटिहार, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले में उर्वरक की उपलब्धता, मूल्य नियंत्रण और कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शनिवार को जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पूर्व उप मुख्यमंत्री सह कटिहार सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारीजिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, कटिहार, बारसोई एवं मनिहारी, सभी उर्वरक कम्पनी के प्रतिनिधि एवं जिले के सभी थोक उर्वरक विक्रेता उपस्थित थे।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया और डीएपी उपलब्ध है। किसानों को यूरिया 266.50 रुपये प्रति बोरा और डीएपी 1350.00 रुपये प्रति बोरा में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, उर्वरक निरीक्षकों द्वारा नियमित रूप से सभी खुदरा उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच की जाएगी। कालाबाजारी करने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी किसानों से अपील की है कि वे उर्वरक हमेशा अधिकृत अनुज्ञप्तिधारी विक्रेता से ही सरकारी मूल्य पर ही खरीदें और पावती लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिले में उर्वरक की आपूर्ति के लिए एक विशेष योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत, जिले के सभी किसानों को उर्वरक की आपूर्ति की जाएगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में उर्वरक की कालाबाजारी को रोकने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा। यह टीम जिले में उर्वरक की कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह