पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा कदम : प्याज किसानों के लिए 775 नए भंडारण घरों का निर्माण, मिलेगा सरकारी अनुदान
- Admin Admin
- Oct 13, 2025
हुगली, 13 अक्टूबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल सरकार ने प्याज किसानों के लिए बड़ा निर्णय लिया है। अब राज्य में 775 प्याज भंडारण घर (प्याज गोला) बनाए जाएंगे, जिससे किसानों को प्याज तुरंत बेचने की मजबूरी से निजात मिलेगी और पूरे वर्ष प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इसके लिए राज्य सरकार सरकारी अनुदान भी देगी।
कृषि विपणन मंत्री ने बेचाराम मान्ना ने सोमवार जानकारी दी कि प्याज गोला बनाने के लिए हुगली में ऑनलाइन आवेदन में 352 किसानों ने भाग लिया, जिसमें लॉटरी के माध्यम से 175 किसानों का चयन किया गया। प्रत्येक किसान को एक लाख 25 हजार रुपये का सरकारी अनुदान मिलेगा।
मंत्री ने कहा कि इस पहल से महाराष्ट्र और नासिक पर हमारी निर्भरता कम होगी। असमय प्याज के दाम अचानक बढ़ने की समस्या खत्म होगी। इससे किसान उत्साहित होंगे और उन्हें उचित मूल्य मिलेगा। हम सरकार की तरफ से किसानों को हर प्रकार का सहयोग दे रहे हैं।
प्याज गोला बनाने के लिए हुगली जिले में 175 गोले बनाए जाएंगे। राज्य के 10 प्रमुख प्याज उत्पादक जिलों में शेष 600 गोले तैयार किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि प्याज को आलू की तरह भंडारण में रखा जा सके, यह लंबे समय से विचार का विषय रहा है। पहले हुगली के बलगड़ इलाके में सुखसागर प्रजाति के प्याज के भंडारण का परीक्षण किया गया था, लेकिन वह पूरी तरह प्रभावी नहीं हुआ। अब राज्य कृषि विपणन विभाग की पहल से यह योजना लागू की जा रही है।
इस योजना से न केवल किसानों को लाभ मिलेगा, बल्कि आम जनता को भी उचित और स्थिर कीमत पर प्याज उपलब्ध होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



