गोवंडी में अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

मुंबई, 27 मार्च (हि.स.)। गोवंडी के रफीक नगर में अवैध तरीके से पिछले पांच साल से रह रहे आठ ट्रांसजेंडर बांग्लादेशियों को शिवाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इन सभी से गहन पूछताछ कर रही है।
शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक विक्रांत शिंदे ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि इन आठों बांग्लादेशी नागरिकों को एटीएस के इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शिंदे ने बताया कि यह सभी बांग्लादेशी पांच साल पहले भारत में प्रवेश एक एजेंट के सहयोग से आकर बस गए थे। इस आरोपित एजेंट को पिछले महीने एटीएस ने गिरफ्तार किया था। उसी एजेंट से पूछताछ में इन ट्रांसजेंडरों की
जानकारी मिली थी। इसी इनपुट के आधार पर आठों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान बैसाखी मोहम्मद खान (24), मोहम्मद रिदोय पाखी (25) ,मारुफ़ धाली (18) शांताकांत खान (20),बरशा खान (22),मोहम्मद अफज़़ल हुसैन (22), मिज़ानुर कोलिल (21) और शाहदाद आमिर खान (20) के रुप में की गई है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि इन सभी के विरुद्ध स्थानीय नागरिकों ने भी कई शिकायतें दर्ज कराई थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव