
नाहन, 01 अप्रैल (हि.स.)। सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने तिब्बती कॉलोनी पुरुवाला और थाना पुरुवाला क्षेत्र में दो बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया है।
पहली घटना में सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तिब्बती कॉलोनी पुरुवाला के पास सुनील कुमार पुत्र स्व. नेन सिंह निवासी गांव डांडी वाली डाकघर राजपुर तहसील पोंटा के कमरे से 240 नशीले कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने सुनील कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
वहीं दूसरी घटना में थाना पुरुवाला की राजबन चौकी की गश्त टीम ने गीता राम (49 वर्ष) निवासी गांव और डाकघर दुगाना तहसील कमरऊ के कब्जे से 466 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने गीता राम के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
डीएसपी पोंटा मानवेन्द्र ठाकुर ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि सिरमौर पुलिस नशे के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और सख्त करेगी और किसी भी प्रकार के नशे के व्यापार में शामिल लोगों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए काम करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर