बिहार के नवादा में विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमले में जमादार सहित तीन घायल,महिला सहित 8 गिरफ्तार

नवादा, 16 मार्च (हि.स.)।

बिहार में पुलिस बल पर लगातार हो रहे हमलों से प्रशासन सकते में हैं। बीत तीन दिन में बिहार के अररिया, मुंगेर, भागलपुर और आज नवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र के लेंगुरा पंचायत में उग्र भीड़ ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया। पुलिस के मुताबिक नवादा जिले के तुलसी बिगहा गांव में रविवार को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों के द्वारा हमला बोल दिया गया। जिससे कई पुलिसकर्मी सहित थाना के सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तुलसी बिगहा निवासी उषा देवी थाना पहुंची और पति और सास की प्रताड़ना से तंग आकर आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाई। आवेदन प्राप्ति के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए पीड़ित उषा देवी के साथ रजौली थाना के पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह,पीटीसी सुरेंद्र राम के साथ सशस्त्र बल को भेजा गया। पीड़िता के पति वीरू यादव को पुलिस कर्मियों के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन पीड़ित महिला को देखते ही उक्त गांव के लोग उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। जिससे पुलिस का सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। उग्र भीड़ ने सशस्त्र बल का राइफल छीनने का भी प्रयास किया । इसके बाद उग्र भीड़ के द्वारा किए गए हमले में एक पुलिस पदाधिकारी घायल हो गए ।

घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन किया । उक्त स्थान पर जाकर छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।अन्य उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है ।गिरफ्तार उपद्रवियों में वीरू यादव पिता बिंदेश्वरी यादव, भोला यादव पिता महावीर यादव, छोटू कुमार पिता बिंदेश्वरी यादव, प्रिंस कुमार पिता सुनील यादव, बिरजू यादव पिता कपिल यादव, सहदेव यादव पिता लूफ़र यादव,सांवली देवी पति बिंदेश्वरी यादव अमीरक यादव पिता तिलकधारी यादव शामिल है। गिरफ्तार सभी उपद्रवियों के विरुद्ध रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि बीत तीन दिनों के भीतर अररिया-मुंगेर में जहां दो एएसआई उग्र भीड़ के हमलों में मारे गए है, वहीं भागलपुर और आज नवादा में हुई घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर