हरियाणा अकाली दल प्रदेश अध्यक्ष ने दिया पद से इस्तीफा

समर्थकों ने भी अकाली दल से किया किनारा

कैथल, 8 मार्च (हि.स.)। शिरोमणि अकाली दल के प्रदेश अध्यक्ष सरदार शरणजीत सिंह साैंथा ने अपनी समस्त टीम के साथ शिरोमणि अकाली दल प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया l शनिशार काे स्थानीय नीम साहिब गुरुद्वारे में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि अकाल तख्त की कमेटी ने तीन जत्थेदार साथियों को बेवजह बर्खास्त कर दिया है l जिससे खिन्न होकर उन्होंने अपनी टीम के साथ इस्तीफा देने का निर्णय लिया हैl

पत्रकारों को संबोधित करते हुए साैंथा ने बताया कि उन्होंने लिखित में अभी तक कोई इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन मौखिक तौर पर उन्होंने इस्तीफा देने की बात जरूर की है l उन्होंने कहा कि अभी जिला अध्यक्ष सतपाल मांडी ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है l

शरणजीत सौथा व महासचिव सुखबीर मांडी ने कहा कि शिरोमणि कमेटी में बादल परिवार की एकतरफा सोच उनकी समझ से परे है। बिना कारण किसी भी पदाधिकारी या सदस्य को हटा दिया जाता है। यह सही नहीं है। किसी को कार्यकारिणी से हटाने से पहले उसे स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। साथ में दूसरे पदाधिकारियों को भी बताना चाहिए, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अब आगे का फैसला आगामी बैठक कर लिया जाएगा। इसके लिए हरियाणा में प्रदेश स्तर की बैठक की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर