जेकेपीए की 8वीं बटालियन ने मिरान साहिब में स्वच्छता अभियान जारी रखा

जम्मू, 25 सितंबर (हि.स.)। जेकेपीए की 8वीं बटालियन अपने मुख्यालय मिरान साहिब में दो सप्ताह लंबा स्वच्छता अभियान (स्वच्छता अभियान) जारी रखे हुए है। अभियान की कुल निगरानी एसएसपी सुरम सिंह, कमांडेंट, 8वीं बटालियन द्वारा की जा रही है।

इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता और स्वास्थ्य बनाए रखना, कर्मियों की सेहत की सुरक्षा सुनिश्चित करना और कैंपस व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षित और टिकाऊ पर्यावरण बनाए रखना है। अभियान में अधिकारियों और जवानों ने उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया।

यह पहल स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों के अनुरूप उच्च मानक की स्वच्छता बनाए रखने और जागरूकता फैलाने के प्रति बटालियन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर