एसएमवीडीयू-टीबीआईसी ने इंफोसिस के वरिष्ठ प्रधान सलाहकार प्रणव गुप्ता के साथ इंटरैक्टिव सत्र की मेजबानी की

कटरा, 16 अप्रैल (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय - टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (एसएमवीडीयू-टीबीआईसी) को इंफोसिस के वरिष्ठ प्रधान सलाहकार और औद्योगिक प्रणालियों के डिजिटल परिवर्तन में एक वैश्विक विशेषज्ञ प्रणव गुप्ता की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला। जम्मू के मूल निवासी

गुप्ता दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ एक अनुभवी उद्योग नेता हैं।

उन्होंने दुनिया भर में करोड़ों डॉलर की डिजिटल परिवर्तन पहल का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है। उनकी यात्रा टीबीआईसी समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। स्वागत समारोह में एसएमवीडीयू-टीबीआईसी टीम ने भाग लिया।

सत्र के दौरान गुप्ता ने न केवल प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए बल्कि ग्राहकों, कर्मचारियों और समुदायों के अनुभवों को समृद्ध करने के साधन के रूप में भी डिजिटल परिवर्तन के महत्व पर जोर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर