राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय का 8वां दीक्षांत समारोह शनिवार काे

अजमेर, 28 फरवरी(हि.स)। राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय का 1 मार्च 2025 को 8वें दीक्षांत समारोह आयोजित होगा है। यह भव्य समारोह 2022 और 2023 बैच के पास-आउट विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों का समारोह होगा, जो उनकी अकादमिक यात्रा के समापन और उनके नए पेशेवर एवं शोध कार्यों की शुरुआत का प्रतीक होगा।

इस प्रतिष्ठित अवसर पर, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष, प्रोफेसर टी. जी. सीताराम, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और दीक्षांत भाषण देंगे। साथ ही, अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, अहमदाबाद के निदेशक एवं प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, डॉ. निलेश देसाई भी इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर आनंद भालेराव करेंगे।

इस अवसर पर स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, अपने-अपने कार्यक्रमों में सर्वोच्च सीजीपीए प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर