सोनीपत: युवक हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत, 15 नवंबर (हि.स.)। ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत सोनीपत पुलिस ने शनिवार को युवक की

हत्या के मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी आशीष,

अजय, दीपक और ललित सभी निवासी गांव पिपली हैं।

गांव पिपली के अजय ने 10 नवम्बर 2025 को पुलिस को बताया कि

कुछ माह पहले प्लॉट विवाद को लेकर उसका ललित से झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश के चलते वह

जिम से घर लौट रहा था। रात लगभग आठ बजे जब वह सरकारी विद्यालय के पास पहुंचा तो ललित

ने अपनी थार गाड़ी उसकी कार के आगे रोक दी। पीछे से दो और वाहन आए जिनमें से 8–10 युवक

उतरे और डण्डों व लाठियों से अजय पर हमला कर दिया। पीड़ित ने इनमें ललित, दीपक, कपिल

और अजय समेत अन्य युवकों को पहचानने की बात कही। किसी ने डायल 112 पर सूचना दी और पुलिस

उसे उपचार के लिए खरखौदा सामुदायिक केन्द्र ले गई, जहां से परिजन उसे रोहतक के कायानास

अस्पताल ले गए। बाद में गंभीर चोटों के कारण उसकी मृत्यु मेंदाता अस्पताल गुरुग्राम

में हो गई।

पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओपी सिंह के आदेशानुसार चल रहे इस

अभियान के अंतर्गत पुलिस आयुक्त ममता सिंह तथा पुलिस उपायुक्त अपराध नरेंद्र कादयान

के निर्देशन में क्राईम यूनिट खरखौदा के इंचार्ज उप निरीक्षक रविन्द्र की टीम ने यह

कार्रवाई की। थाना खरखौदा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं के तहत

मामला दर्ज कर पहले आरोपी रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया था। आगे की खोजबीन में चार

और आरोपियों को भी दबोच लिया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर चार दिन के

पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान और घटना में प्रयुक्त

हथियारों की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर