सदवाल में तस्करों से मुक्त करवाये 9 मवेशी
- Admin Admin
- Nov 16, 2024

जम्मू,, 16 नवंबर (हि.स.)। सीमा तहसील राजपुरा में पड़ते गांव सदवाल में पशु तस्करी का प्रयास को वीडीजी सदस्यों ने विफल करते हुए तस्करों के चुंगल से 9 मवेशियों को करवाया है। पशु तस्करी के लिए पशु तस्कर नए-नए हाथ कंधे अपना रहे हैं। तस्करों के हौंसले इतने बुलंद है कि अब पशु तस्कर सीमांत क्षेत्र को निशाना बनाकर सीमांत क्षेत्र से होकर तस्करी कर रहे है लेकिन वीडीजी सदस्य में अब वहां पर मुशतैद हो गए है। इसी चलते अपनी ड्यूटी मुशतैद होकर करते हुए उन्होंने पशु तस्करी को विफल किया। लेकिन पशु तस्करों की तादाद ज्यादा होने की वजह से पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता