आकाशीय बिजली गिरने से 9 बकरी, एक बछड़े की मौत

जालाैन, 22 जून (हि.स.)। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में रविवार को तेज हवा एवं बरसात के बीच कड़कड़ाती आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी जिससे पेड़ के नीचे छुप कर बैठी 9 बकरियां एवं एक गोवंश की दर्दनाक मृत्यु हो गई।

माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के सुरपतिपुरा गांव में एक पेड़ पर दोपहर 2 बजे कड़कड़ाती आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे पेड़ के नीचे बैठी 9 बकरियां और एक गाय का बच्चा चपेट में आ जाने से सभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में हड़कम्प मच गया। आकाशीय बिजली की चपेट में मृत हुई बकरियां एवं गाय के बछड़े के मरने से किसान शिवरतन सिंह निवासी सुरपतीपुरा का आर्थिक नुकसान हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर