(ब्रेकिंग)सुकमा, 11 जनवरी (हि.स.)।सुकमा जिले में दो महिला समेत 9 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है ।एसपी किरण चव्हाण ने आज सुबह यह जानकारी दी है ।इनमें से दो नक्सलियों पर 8-8 लाख तथा चार नक्सलियों पर 5-5 लाख के इनाम घोषित है। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी है कि आत्मसमर्पित नक्सली बुर्कापाल घटना समेत दर्जनों घटनाओं में शामिल रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर