पूर्णिया, 07 जनवरी (हि.स.)।
पूर्णिया शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाली पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के सिकंदरपुर पंचायत अंतर्गत एनएच-57 माफा दमका सैयद के घर से दमका चौक तक तथा एन एच 57 कलबलिया से कलबलिया मुशहरी टोला तक कच्ची सड़क पक्कीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास सदर विधायक विजय खेमका ने किया।
एमएमजीइसवाई से दोनों सड़क की कुल लंबाई लगभग 1.7 किमी के निर्माण कार्य शुभारम्भ स्थल पर बूथ अध्यक्ष प्रकाश ऋषि चमरू ऋषि रमेश उड़ाव नीरा देवी मंडल अध्यक्ष मनोज गोश्वामी मनोज साह ने श्रीफल तोड़कर किया । महादलित टोला में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने विधायक का स्वागत किया तथा सड़क का सपना पूरा होने पर आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है।टोला मोहल्ला तक सड़कों के निर्माण होने से आमलोगों का आवागमन सुगम हो गया है ।अब छोटे बड़े वाहन सरलता से हर घर तक पहुँच रहे है।विधायक ने कहा नये वर्ष में पंचायतों की दर्जनभर से ज्यादा स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। पूर्णिया विधानसभा का सर्वांगिक विकास हुआ है तथा विकसित एवं आत्म निर्भर पूर्णिया बनना मेरा संकल्प है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह