गुवाहाटी, 11 अगस्त (हि.स.)। गुवाहाटी पुलिस की गोरचुक थाने की टीम ने ज्योतिकुची धपलिया इलाके में एक अभियान चलाकर नौ किलो गांजा बरामद किया और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मजाहिदुल इस्लाम, अनोआर हुसैन और अनारुल इस्लाम के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एएस
-13एस-4572 और एएस-13टी-8176 नंबर की दो बाइकें भी जब्त की हैं।
डीसीपी पद्मनाभ बरुवा के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपित युवक दलगांव से गांजा लेकर ज्योतिकुची बेचने आ रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



