ग्वालपाड़ा (असम), 24 दिसंबर (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिले की लक्षीपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में हेरोइन और नकदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम, जो ओसी लक्षीपुर की अगुवाई में थी, ने आरोपी के पास से 70 वायल हेरोइन और 53,900 रुपये नकद बरामद किए।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है।
ग्वालपाड़ा पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश