श्रीनगर के राजबाग में स्कूटी की दीवार से टक्कर, 14 वर्षीय एक लड़के की मौत
- Admin Admin
- Jun 25, 2025
श्रीनगर, 25 जून (हि.स.)। श्रीनगर के राजबाग इलाके में सोलिना बंड के पास देर रात स्कूटी की दीवार से टक्कर होने से 14 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।
एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के रामबाग के रहने वाले दोनों लड़के स्कूटी चला रहे थे कि अचानक स्कूटी सवार ने नियंत्रण खो दिया और दीवार से जा टकराया।
उन्होंने बताया कि दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रामबाग के इम्तियाज अहमद मलिक के बेटे मुनीफ अहमद (14) के रूप में हुई है। दूसरे लड़के का इलाज चल रहा है और उसकी पहचान रामबाग के मुंतजिर अहमद वानी के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



