राष्ट्रीय राजमार्ग फ्रूट मंडी के पास एक टवेरा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दस लोग घायल
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

अनंतनाग, 15 जून (हि.स.)। अनंतनाग जिले में बिजबिहाडा के जलबलीपोरा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग फ्रूट मंडी के पास रविवार को एक टवेरा वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दस लोग घायल हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण संख्या जेके14बी-9328 वाली एक टवेरा राष्ट्रीय राजमार्ग फ्रूट मंडी के पास एक डिवाइडर से टकरा गई जिससे दस यात्री घायल हो गए। सभी दस लोगों को तुरंत एसडीएच बिजबिहाडा ले जाया गया जहां से उनमें से सात को इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया है और बाकी तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घायलों की पहचान संजय कुमार पुत्र बीरी सिंह निवासी नई दिल्ली , बेनू पत्नी संजय कुमार निवासी आगरा यूपी , अजय पुत्र दरमिंदर निवासी फरीदाबाद , इफत पत्नी अजय कुमार निवासी फरीदाबाद, दरमिंदर पुत्र रामदास निवासी फरीदाबाद , अंजली पुत्री दरमिंदर निवासी फरीदाबाद तथा दुर्गाश देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार निवासी फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह