
सिलीगुड़ी, 8 मार्च (हि.स.)। भक्ति नगर थाना अंतर्गत बंगाल सफारी पार्क के पास सड़क हादसे में शनिवार दोपहर एक युवक की मौत हो गई है। खबर लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी से एक तेल टैंकर सेवक की तरफ जा रही थी। इस दौरान बंगाल सफारी पार्क के पास सड़क पार करते युवक को टेंकर ने कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गया। घटना की सुचना भक्ति नगर थाने की पुलिस को दी गई। इधर, घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाद में भक्ति नगर ट्रैफिक और थाना पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद सड़क पर यातायात सामान्य हुआ। पुलिस शव को पोस्टमर्टम के लिए भेजकर मृतक की शिनाख्त में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार