सागवाड़ा में नगर पालिका भवन निर्माण को लेकर विवाद, यूडीएच मंत्री का प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित

डूंगरपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। सागवाड़ा में नए नगर पालिका भवन के निर्माण को लेकर भाजपा कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में तीखी बहस और हंगामा देखने को मिला। पार्टी के भीतर ही दो गुटों में स्पष्ट मतभेद उभरकर आए। एक ओर भाजपा पार्षद और कुछ नेताओं का समूह पुराने भवन स्थल पर नया भवन बनाने पर अड़ा हुआ है। वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष और कुछ पार्षद नई जमीन पर भवन निर्माण के पक्षधर हैं।

भवन निर्माण विवाद का असर यह हुआ कि शुक्रवार को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम को रोकना पड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस विवाद को शांत करने के लिए अब पार्षदों और पदाधिकारियों के साथ नए सिरे से चर्चा कर सहमति से भवन निर्माण को अंतिम रूप देने की बात कही है।

बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, सागवाड़ा विधायक शंकरलाल देशा, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष गांधी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। जैसे ही बैठक शुरू हुई, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने नए भवन निर्माण के प्रस्ताव पर विरोध जताया।

विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि नगर पालिका भवन निर्माण में जल्दबाजी की जा रही है और पुराने स्थल पर ही भवन का निर्माण होना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर