सभी वर्गों को समुचित लाभ और आगे बढ़ने के अवसर देने वाला बजट : शेखावत

जयपुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान का बजट सभी वर्गों को समुचित लाभ और आगे बढ़ने के अवसर प्रशस्त करने वाला है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत संकल्प’ को साकार करने की योजना की सुगढ़ चरणबद्धता राजस्थान सरकार के बजट में स्पष्ट दिख रही है।

अपनी प्रतिक्रिया में शेखावत ने कहा कि राजस्थान की डबल इंजन सरकार ने बताया, राजस्थान विकसित भारत की दिशा में तेज रफ्तार से चल पड़ा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की सोच है, “धर्म-आस्था” अध्यात्म, आत्मविकास, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता के साथ ही अर्थशास्त्र को भी उन्नति प्रदान करते हैं। राजस्थान सरकार के बजट में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने, 975 करोड़ के विकास कार्य नए आयाम रचेंगे।

शेखावत ने कहा कि बजट में जोधपुर-अजमेर-कोटा के लिए 575 करोड़ रुपये की सड़कों की सौगात क्षेत्र में विकास के नए द्वार खोलेगा। सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सड़कों की विस्तार और विकास जरूरी है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार की वित्तमंत्री दीया कुमारी ने 150 यूनिट फ्री बिजली और नि:शुल्क विद्युत सेवा के लाभार्थी परिवारों को सोलर प्लेट की सुविधा देने की घोषणा कर नई सोच सामने रख दी है। यह राहत के साथ उन्नत होने की प्रकाशमय दिशा है। शेखावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दीया कुमारी को बजट के लिए बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर