वृद्ध काे आत्महत्या के लिए उकसाने पर केस दर्ज, युवक हिरासत में

महोबा, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महाेबा जनपद में अजनर थाना क्षेत्र अंतर्गत वृद्ध का पेड़ पर फंदे से लटकता शव मिलने के मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने एक आरोपित युवक काे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

अजनर थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव निवासी वृद्ध देवीदीन का 15 अगस्त को गांव के ही एक युवक से विवाद हो गया था। इसके बाद से वृद्ध देवीदीन घर नहीं लौटा। बीते शनिवार की शाम काे वृद्ध का शव पेड़ से रस्सी के फंदे पर लटका मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंच जांच की। मृतक के बेटे महेंद्र ने आरोप लगाया कि उसके पिता के साथ गांव के ही एक युवक ने मारपीट की। जिसकी प्रताड़ना से परेशान होकर पिता ने आत्महत्या की है।

अजनर थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने साेमवार काे बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर आरोपित मूरत के खिलाफ आत्महत्या के लिए उसकाने समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

   

सम्बंधित खबर