किशोरी को बहला-फुसलाकर कर ले जाने में आरोपित युवक व उसके तीन भाइयों पर मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, 03 जून (हि.स.)। थाना कटघर क्षेत्र निवासी एक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में जिले के थाना भगतपुर क्षेत्र निवासी एक युवक और उसके तीन भाइयों पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

लापता किशोरी के परिजन का आरोप है कि जब वह आरोपित युवक के घर अपनी गायब लड़की की पूछताछ करने गए तो उसके परिजनों ने उन्हें मारपीट कर व जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।

थाना कटघर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि थाना क्षेत्र निवासी लापता किशोरी के पिता ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनके पड़ोस में स्थित एक कारखाने में थाना भगतपुर के मल्हपुरा निवासी आरिफ काम करता है। आरिफ उसकी 17 साल की बेटी पर हमेशा गलत नजर रखता था और आए दिन छेड़छाड़ भी करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपित आरिफ उनकी नाबालिग बेटी को 30 मई काे बहला-फुसलाकर बाइक से अपने साथ लेकर चला गया। काफी तलाश करने के बाद जब उसका कहीं पता नहीं लगा तो वह आरोपित आरिफ के घर गए। लापता नाबालिग बेटी के बारे में पूछताछ की। इस दौरान आरोपित आरिफ के भाई नाजिम, नासिर और मुनाजिर ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर अपने घर से भगा दिया। पीड़ित युवक की तहरीर पर आराेपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर