हिसार : जमीन में हिस्सेदारी के नाम पर युवक के साथ 90 लाख की ठगी
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

हिसार, 27 मार्च (हि.स.)। प्रॉपर्टी में हिस्सा डालने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। क्राइम ब्रांच को मिली एक शिकायत में जमीन खरीद में हिस्सा डालने को लेकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में हिसार निवासी रवि कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। एक दिन उसकी जिले के ही चिकनवास निवासी संदीप मलिक से मुलाकात हुई। संदीप ने रवि को बताया कि उसने चिकनवास टोल प्लाजा के पास जमीन बेची हुई है और वह अपने पिता के रुपए को जमीन खरीद में इन्वेस्ट करना चाहता है। दोनों ने आपसी बातचीत में यह तय किया कि वह आसपास कोई प्रॉपर्टी लेंगे, जिसमें आपसी हिस्सेदारी करेंगे। इसके बाद उसने रवि के साथ मिलकर बीड़ गांव में 35 कैनाल का जमीन का सौदा किया। और उसने रवि को 45 लाख रुपए दिए और जमीन का बयाना लिखवा दिया। उसके बाद रवि ने अक्टूबर 2024 में 45 लाख अलग अलग खातों से संदीप के खाते में डलवा दिए। रवि कुमार का आरोप है कि खाते में पैसे डलवाने के बाद संदीप मलिक ने उसके फोन उठाना बंद कर दिए। रवि ने बताया कि उसे किसी अन्य व्यक्ति से पता चला कि उसने जिस जमीन को संदीप के साथ मिलकर खरीदा था और जिसे वह अपनी जमीन मान रहा है। उस जमीन संदीप ने आगे बेच दिया है और वह उसकी जल्दी ही रजिस्ट्री करवाने वाला है।पुलिस को दी गई शिकायत में रवि कुमार ने जमीन उसके नाम करवाने या फिर उसके पैसे उसे वापस दिलवाने की मांग की है। पुलिस ने रवि की शिकायत मिलने के बाद संदीप मलिक को जांच में शामिल होने के लिए कई बार नोटिस भेजे लेकिन संदीप ने किसी भी नोटिस का जबाब नहीं दिया और ना ही जांच में शामिल होने के लिए जांच अधिकारी के समक्ष पेश हुआ। इसके बाद पुलिस ने रवि कुमार के बयान पर संदीप के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर