बनिहाल में सीएपीडी में तैनात एक लोक सेवक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
- Admin Admin
- May 01, 2025
बनिहाल, 1 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बनिहाल क्षेत्र में सीएपीडी में तैनात एक लोक सेवक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है।
विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सीएपीडी विभाग के रात्रि चौकीदार शाहीलाल शौकत अली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जो तहसील आपूर्ति कार्यालय (टीएसओ) बनिहाल में तैनात है।
बयान में कहा गया है कि यह मामला उन आरोपों की गुप्त जांच के बाद शुरू किया गया था जिनमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने अपने स्वयं के नाम पर और साथ ही अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक चल और अचल संपत्ति अर्जित की है।
सत्यापन से पता चला कि आरोपी ने जम्मू के इसराराबाद में एक आलीशान दो मंजिला आवासीय घर, बनिहाल में एक और दो मंजिला घर, विभिन्न स्थानों पर कई भूखंड और लक्जरी वाहन सहित महत्वपूर्ण संपत्ति अर्जित की है। इसके अतिरिक्त वित्तीय दस्तावेज और बेहिसाब संपत्ति का संकेत देने वाले सबूत भी मिले हैं
बयान में आगे कहा गया है कि जांच के दौरान अदालत से तलाशी वारंट प्राप्त किए गए और स्वतंत्र गवाहों और मजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में सिधडा और बनिहाल में स्थित आरोपियों के आवासीय परिसरों में व्यापक तलाशी ली गई।
इसमें कहा गया है कि तलाशी के दौरान विभिन्न बैंकों की 16 चेक बुक और पांच पासबुक, विभिन्न स्थानों पर संपत्तियों से संबंधित भूमि दस्तावेज, अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास को दर्शाने वाला पासपोर्ट, विदेशी मुद्रा नोट, वरिष्ठ अधिकारियों की तीन आधिकारिक रबर स्टैंप, जिनमें से एक सीएपीडी रामबन और टीएसओ बनिहाल के सहायक निदेशक की थी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



