लॉरी की चपेट में आने से बच्ची की मौत

डोमकल, 24 अक्टूबर (हि.स.)। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार लॉरी के पहिये से कुचलकर एक बच्ची की मौत हो गयी। घटना मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत कालीतला इलाके से सटे बहरमपुर-करीमपुर राज्य राजमार्ग पर गुरुवार सुबह करीब सात बजे हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत बच्ची का नाम नूरतस्मीम खातून (04) है। घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक की मां तस्मीमा बीबी घर के पास ही राजमार्ग के दूसरी ओर मछली खरीदने गयी थी। श बच्ची स्टेट हाईवे पार कर दौड़कर मां के पास जा रही थी तभी सीमेंट लदी लॉरी की चपेट में आ गई। हालांकि, स्थानीय लोगों ने बच्ची को सिदिखंडियार ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक की मां तस्मीमा बीबी के अनुसार, जब लड़की मेरा पीछा कर रही थी तो मुझे समझ नहीं आया। उन्होंने इस घटना के लिए लॉरी ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया।

सादिखंडियार ग्राम पंचायत के मुखिया महबुल इस्लाम ने कहा कि यह एक दुखद घटना है। बच्ची सड़क पार करते समय लॉरी के पहिये के नीचे आ गयी जिससे उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक लॉरी छोड़कर भाग गया। हादसे के कारण राजमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जलंगी थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लॉरी को जब्त कर थाने ले गई। इसके बाद यातायात बहाल कर दिया गया। साथ ही ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर