न्यू टाउन के आलिया यूनिवर्सिटी के छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में मिला

कोलकाता, 26 नवंबर (हि.स.)। न्यू टाउन स्थित राज्य संचालित आलीया यूनिवर्सिटी के एक छात्र का शव सोमवार शाम हॉस्टल के कमरे में पाया गया। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान 24 वर्षीय अब्दुल रहमान के रूप में हुई है, जो मालदा जिले का निवासी था। रहमान का शव हॉस्टल के कमरे में छत से लटका हुआ पाया गया।

पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम करीब सात बजे रहमान के सहपाठियों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने अंदर जाकर देखा। कमरे में छत से लटके हुए शव को देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

टेक्नो सिटी थाने के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और मौत के असल कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। घटना के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में शोक का माहौल है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर