जींद में यूरिया खाद की कालाबाजारी, नरवाना के गोदाम पर छापेमारी, मालिक के खिलाफ केस दर्ज
- Admin Admin
- Sep 05, 2025
जींद, 5 सितंबर (हि.स.)। कृषि विभाग की टीम ने यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर नरवाना में खाद गोदाम पर छापेमारी की। जांच में हेराफेरी मिली है। फिलहाल शहर थाना नरवाना पुलिस ने कृषि विभाग के एसडीओ की शिकायत पर गोदाम मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी आवश्यक वस्तु कालाबाजारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कृषि विभाग के एसडीओ सुनील की शिकायत के अनुसार, मैसर्ज अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी की यूरिया खाद की खेप यमुनानगर में पकड़ी गई, जो फर्म ने कालाबाजारी कर भेजी है। सूचना के आधार पर कृषि विभाग की टीम ने फर्म के गोदाम पर दस्तक दी और गोदाम का भौतिक निरीक्षण किया। जब टीम ने ओपीएस मशीन तथा स्टाक का निरीक्षण किया तो यूरिया खाद कम पाई गई। टीम ने फर्म मालिक सतपाल से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि खाद की खेप को कैथल भेजा गया था। जिस पर कृषि विभाग ने फर्म मालिक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया । शहर थाना के जांच अधिकारी गुरमीत सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने कृषि विभाग के एसडीओ सुनील की शिकायत पर फर्म मालिक सतपाल के खिलाफ आवश्यक वस्तु कालाबाजारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



